बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गो तस्करों के पास से दो पिकअप एक बाइक 4 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। चारों तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
दरअसल जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलरिहा घाट पास सिवान में कुछ लोग पिकअप पर गौवंशी पशुओं को लाद रहे हैं। जो गौ तस्करी से संबंधित है। जिस पर स्थानीय पुलिस ने गौ वध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस चार गौ तस्करों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांच की तलाश कर रही है बहुत जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना अध्यक्ष गौरा चौराहा व डीसीआर को सूचना दी गई हैं। आगे बढ़ने पर एक पिकअप पर तीन जानवर लदे पाए गए भागते हुए पिकअप का पीछा किया गया तो गौरा रोड पर उक्त वाहन अपराधी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। वहां में पांच जानवर लदे पाए गए ।अज्ञात पिकअप वाहन को बरामद कर लिया गया इस घटना के दौरान पिकअप का पीछा करते समय पिकअप चालक ने आरक्षित मनीष कुमार पर डंडे से वार कर दिया आरक्षित को चोट लग गई और वह रोड पर गिर गया पिकअप ड्राइवर ने पुलिस वालों के ऊपर चढ़ने को भी प्रयास किया इस दौरान आरक्षी को गंभीर चोटे भी आई है। घटना के संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा भी पंजीकृत 201/24,109/121(1)61(2)BNS दर्ज है । चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पांच गोतस्करों की तलाश की जा रही है । जल्द से जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी बलरामपुर विकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को दो पिकअप मिले हैं एक मोटरसाइकिल 4 मोबाइल बरामद किया गया है। जिनमें गौवंश बरामद हुए है। पुलिस ने दो मुकदमे 201/24 दर्जे किए गए वही पुलिस द्वारा 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।