Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः हरिद्वार में फर्जी डीएम चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को एसडीएम बनवाने का झांसा देकर ठगा था 70 लाख

उत्तराखंडः हरिद्वार में फर्जी डीएम चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को एसडीएम बनवाने का झांसा देकर ठगा था 70 लाख

By Rakesh 

Updated Date

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फर्जी डीएम बनकर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पड़ोस की रहने वाली एक युवती को एसडीएम बनवाने का झांसा देकर 70 लाख ठगे थे।

पढ़ें :- उत्तराखंडः स्मैक तस्कर पकड़ाया, भेजा जेल

युवती के परिजनों के पास कैश में 70 लाख का इंतजाम ना होने पर आरोपी नटवरलाल ने उनके मकान की गिफ्ट डीड अपने नाम करवा ली थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी निहार कर्णवाल समेत उसके दो साथियों निखिल बेनीवाल और निशांत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। वहीं शिवालिक नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने भी शादी करने और सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपनी बेटी के साथ शारीरिक शोषण करने का मुकदमा रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement