गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद शहर के लिंक रोड थाना क्षेत्र में दिल्ली के एक बैंक के मार्केटिंग मैनेजर को कार सहित दो बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद वह कार समेत बैंक के मार्केटिंग मैनेजर को पिस्टल के बल पर अटल चौक वसुंधरा की तरफ ले गए। अटल चौक पर पुलिस मुस्तैद थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस को चेकिंग करता देख बदमाश घबरा गए और आनन फानन में गाड़ी मालिक को छोड़कर उसकी गाड़ी में रखे कुछ पैसे लूट कर भागने लगे। यह देख पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया। इसी बीच पुलिस ने एक बदमाश को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर कार मालिक सहित कार को बंधक बना लिया था। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस पर पुलिस ने काम्बिंग शुरू कर दी और सुबह होते-होते बदमाश के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, कारतूस, तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।