नोएडा। यूपी पुलिस की सख्ती से बदमाश पस्त हो गए हैं। पुलिस बदमाशों की संपत्ति को या तो जब्त कर ले रही है या फिर बुलडोजर से ढहवा दे रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक लाख के इनामी गैंगस्टर मनोज आसे पर शिकंजा कसते हुए उसकी ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। मनोज पर हत्या व लूट के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मनोज मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव का रहने वाला है। स्वाट टीम ने दो महीने पहले मनोज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।
ओमेक्स एनआरआई सिटी में है फ्लैट
दनकौर कोतवाली में वर्ष 2014 में मनोज आसे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि उसका ओमेक्स एनआरआई सिटी में फ्लैट है। वर्तमान में फ्लैट की कीमत ढाई करोड़ रुपये के करीब है। यह संपत्ति बदमाश ने रंगदारी, वसूली समेत अन्य आपराधिक घटनाओं से अर्जित की थी।
संपत्ति चिह्नित कर उसको जब्त करने का आदेश पुलिस आयुक्त न्यायालय ने दिया है। मनोज की पत्नी के नाम ढाई करोड़ के फ्लैट पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर प्रापर्टी जब्त की सील लगा दी है।