जम्मू। जम्मू और कश्मीर पुलिस को शनिवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वह अलबद्र के आतंकी संगठन से जुड़ा है। पुलिस ने उसे श्रीनगर के बटमालू इलाके से पकड़ा है। उसके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पढ़ें :- J&K Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, तंगधार में एक और माछिल में दो को किया ढेर
उसकी पहचान राजपोरा पुलवामा के अरफात यूसुफ के रूप में हुई है। वह जिले में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। श्रीनगर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अलबद्र के हाइब्रिड आतंकवादी अरफात यूसुफ को बटमालू से एक ग्लॉक पिस्तौल, 20 राउंड और 2 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह पुलवामा में आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। किसी वारदात को अंजाम देने को लेकर वह श्रीनगर में था।