लखनऊ। पूरे देश में नीट और नेट पेपर लीक के मामले पर बयानबाजी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है विपक्ष लगातार सरकार पर पेपर लीक मामले में सवाल कर रहा है वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक वायरल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उत्तर प्रदेश को लेकर लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते है? वहीं जवाब में लिखा गया था कि वो प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते है.
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
इस पोस्ट से कांग्रेस नेता घिरते हुए नजर आए एनडीए गठबंधन में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष का तो काम है सरकार खिलाफ आवाज उठाना लेकिन सरकार अपना काम कर रही है राजभर ने बताया कि सरकार लोगों को आवाज दे रही है 80 करोड़ से अधिक लोगों को राशन मिल रहा है लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिखाई पड़ रहा है ओमप्रकाश राजभर ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम किया है तभी वह दूसरी बार रिपीट हुए हैं राजभर ने यह भी कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस और सपा बसपा की सरकार थी तब आए दिन प्रदेश में दंगे हुआ करते थे और कर्फ्यू लगा करता था लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से ना तो प्रदेश में दंगे हुए हैं ना ही कर्फ्यू लगा है समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो गोदाम में अनाज सड़ा करते थे लेकिन आज आपने नहीं सुना होगा कि कहीं पर गोदाम में अनाज सड़ रहे हैं क्योंकि आज अनाज सीधे जनता तक पहुंच रहा है लेकिन विपक्ष को सिर्फ और सिर्फ विरोध दिख रहा है