दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है। लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जहरीली हवा से लोगों का दम घुट रहा है। सफर के मुताबिक, गुरुवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। हालांकि, ये बीते दिन की तुलना में थोड़ा बेहतर जरूर है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 354 रहा।
पढ़ें :- 2026 India Rules Change: क्या बदलेगा आपकी ज़िंदगी में
वहीं, दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में भी जहरीली हवा से लोगों का हाल बेहाल है। यहां आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण का असर देखा गया है। बुधवार को नोएडा में स्थिति बेहद गंभीर थी। 2 नवंबर की सुबह नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
एनसीआर के बाकि शहरों में गुरुग्राम (हरियाणा) में आज AQI 318 और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास AQI 333 दर्ज किया गया, के साथ बहुत खराब श्रेणी में है। बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास AQI 350 और गुरुग्राम में AQI 346 के साथ वायु की गुणवत्ता बहुत खराब रही।