कानपुर। यूपी के कानपुर में कल्याणपुर निवासी एक महिला ने जांच के बहाने उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप एक डॉक्टर पर लगाया है। उसका आरोप है कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म भी करता रहा।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इस मामले में महिला ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व सीनियर डॉक्टर प्रेम सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर क्षेत्र की महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके दाहिने स्तन पर गांठ की शिकायत थी।
वह मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने गई थी। जांच के बाद परमर्शदाता ने उन्हें इलाज के लिए मेडिसिन विभाग के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रेम सिंह के पास भेजा गया। आरोप है कि डॉ. प्रेम ने जांच के बहाने उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शरीरिक शोषण शुरू कर दिया।
विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। वर्ष 2021 में डॉ. प्रेम का गैर जनपद तबादला हो गया। इसके बाद भी वह अक्सर शहर आकर उसका शोषण करता रहा। इसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस-प्रशासन में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद उन्होंने जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कई बार डॉक्टर को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, पर डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया।
पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने स्वरूपनगर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।