लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हज यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। हज यात्रियों का टीकाकरण 4 मई से शुरू होगा। टीकाकरण अली मियां मेमोरियल हज हाउस में होगा। 9 से 24 मई तक हाजियों की रवानगी होगी। पहली फ्लाइट लखनऊ से 9 मई को उड़ान भरेगी।
पढ़ें :- सांसद अरुण गोविल ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट्स से 8100 यात्री रवाना होंगे। हाजियों की सुविधा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा 24 घंटे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हज हाउस पर तैनाती होगी। सऊदी एयरलाइंस की टीम भी हज हाउस में मौजूद रहेगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।