Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. राष्ट्रपति बनने के बाद कल पहली बार देवघर पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू , 45 मिनट तक करेंगी बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति बनने के बाद कल पहली बार देवघर पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू , 45 मिनट तक करेंगी बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देवघर पहुंच रहीं हैं. वह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए देवघर आ रही हैं. अचानक बने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर बाबानगरी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 14 नवंबर को अपराह्न करीबन 145 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंच जाएंगी.वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी राष्ट्रपति के साथ बाबा वैद्यनाथ की पूजा के क्रम में उपस्थित रहेंगे .

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

इसको देखते सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा पर रोक लगा दी गई है. मुर्मू देवघर बाबा मंदिर आने वाली चौथी राष्ट्रपति होंगी. मालूम हो कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के अलावा प्रणब मुखर्जी दो बार और रामनाथ कोविंद का भी आगमन हो चुका है. इसके बाद देश की चौथी राष्ट्रपति के तौर पर महामहिम द्रौपदी मुर्मू मंदिर का मंदिर में आगमन होने जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड की राज्यपाल के तौर पर चार बार द्रौपदी मुर्मू बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा कर चुकी हैं.

Advertisement