Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलियाः जन्मतिथि में हेरफेर कर फंस गईं मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष, केस दर्ज

बलियाः जन्मतिथि में हेरफेर कर फंस गईं मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष, केस दर्ज

By Rajni 

Updated Date

बलिया। यूपी के बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष जन्मतिथि में हेरफेर कर बुरी तरह से फंस गई हैं। वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह की तहरीर पर गुरुवार रात नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीतू देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि बीएसए ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मनियर नगर पंचायत की अध्यक्ष ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर की है। बीएसए ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बलिया जिले में अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित मनियर नगर पंचायत सीट पर सपा उम्‍मीदवार रीतू ने 4919 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बुचिया को 1609 मतों से पराजित किया था। इस सीट पर कुल सात उम्‍मीदवार चुनाव लड़े थे।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement