चंडीगढ़, 13 जनवरी। आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम चेहरे पर होने वाले मुकाबले को एक नया मोड़ दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के दौरे पर आए थे जहां उन्होंने गुरुवार एक फोन नंबर जारी कर जनता से सीएम चेहरे के लिए वोटिंग करना का आग्रह किया है।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
पंजाब के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में अभी तक राजनीतिक दल एक कमरे में बैठकर सभी अहम फैसले लिया करते थे। लेकिन आज की राजनीति में जनता ही सब तय करेगी। केजरीवाल ने कहा हम पुरानी परंपरा को बदलेंगे, पहले हमारी पार्टी भगवंत मान को सीएम के लिए घोषित करने वाले थे, लेकिन भगवंत मान ने कहा कि आप इसका फैसला जनता से कराएं। इसके चलते पार्टी ने पंजाब की जनता लिए एक फोन नंबर (7074870748) जारी किया है, जिस पर कॉल कर जनता अपने नए सीएम के लिए नाम बता सकती है।
हम आज ये नंबर 7074870748 जारी कर रहे हैं, आप इस नंबर पर व्हाट्सएप, एसएमएस, फोन करके 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बता सकते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो। आम आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी: AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal pic.twitter.com/wyAEYl7XTF
— India Voice (@indiavoicenews) January 13, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
फिलहाल ये नंबर 17 जनवरी तक चालू रहेगा। पंजाब के लोग इस नंबर पर फोन या मैसेज करके आम आदमी पार्टी को सीएम चेहरा का सुझाव दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के ही किसी व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वोटिंग प्रक्रिया 17 को बंद होने के बाद परिणाम बता दिए जाएंगे। जिस भी नेता को जनता चुनेगी, आम आदमी पार्टी उसी को अपना नया सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी।