नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रश्न करने वाले विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित करने पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज संसद से सांसद सस्पेंड नहीं हुए हैं, बल्कि देश के अंदर डेमोक्रेसी सस्पेंड हुई है।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
विपक्षी दलों के इन सांसदों को सिर्फ इसलिए निलंबित किया गया, क्योंकि इन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल किए थे। यह बड़ी बिडंबना है कि जिस भाजपा के सांसद के हस्ताक्षर से आरोपी सदन के अंदर आए थे, वो सांसद आज भी सदन के अंदर बैठे हैं और उनकी सदस्यता पर कोई आंच नहीं आई है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के एक सांसद के हस्ताक्षर से विजिटर पास बनवाकर दो आरोपी सदन के अंदर आते हैं और सदन पर हमला करते हैं। वे दोनों आरोपी एक तरह से भाजपा सांसद के मेहमान थे। इसके बावजूद वो भाजपा सांसद आज भी बतौर सांसद सदन के अंदर बैठ रहे हैं और उनकी सदस्यता पर कोई आंच नहीं आई है।
वहीं दूसरी ओर, केंद्र सरकार से संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल करने और भाजपा सांसद की इसमें भूमिका पर सवाल करने वाले विपक्ष के करीब 143 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। जिस भाजपा सांसद के हस्ताक्षर से विजिटर पास लेकर दोनों आरोपी सदन के अंदर आए, वो सांसद अभी तक सस्पेंड नहीं हुआ है।