‘भारत में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमण’
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की..इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है…राहुल गांधी ने कहा कि मुझे डिस्क्वालिफाई करके डराया नहीं जा सकता है…प्रधानमंत्री अडानी पर मेरी अगली स्पीच से डर गए हैं…मैनें यह उनकी आंखों में देखा है…इसलिए पहले मुद्दे से धयान भटकाया गया…उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया….
‘मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते’
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का रिश्ता क्या है? मैं यह सवाल पूछता रहूंगा…मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते…मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा…अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर,धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं…मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं…और लड़ता रहूंगा…इसके साथ ही राहुल गांधी ने अगले भारत जोड़ो यात्रा का ऐलान भी कर दिया…उन्होंने कहा कि मैं अब एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करूंगा….
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
‘20 हजार करोड़ रुपये किसके’
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि संसद में मंत्रियों ने झूठा आरोप कि मैं विदेशी ताकतों से सहयोग ले रहा हूं…स्पीकर से पूछा तो वो मुस्कुरा कर बोले कि मैं कुछ नहीं कर सकता …राहुल गांधी ने कहा कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है…इसके हमे हर रोज नए उदाहरण मिलते हैं…सवाल मैंने एक ही पूछा था कि अडानी जी की शेल कंपनीज हैं…उसमें 20 हजार करोड़ रुपये किसी ने इन्वेस्ट किया…अडानी जी का पैसा नहीं उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है…पैसा किसी और का है…सवाल है कि ये 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे तब से रिश्ता है…हवाई जहाज की मैंने फोटो दिखाई…नरेंद्र मोदी जी अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे…मैंने संसद में फोटो दिखाया…..राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने संसद में अडानी के घोटाले को लेकर चिट्टी लिखी…लेकिन कुछ नहीं हुआ…कुछ नेताओं ने बोला मैंने विदेशी ताकतों की मदद ली…ऐसा कुछ नहीं है…मैंने कई चिट्टी लिखी पर कोई जवाब नहीं आया…