भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार बड़ा दिन रहा। राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराया। वो शाम साढ़े 5:30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद सोमवार को श्रीनगर में इसका समापन होना है। कांग्रेस ने इस संबंध में रविवार को ट्वीट कर लिखा
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए। असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी। यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है।
5 महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है।
पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भी भेजा गया है। इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। हालांकि सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) की ओर से इस समापन समारोह में कोई नेता शामिल नहीं होगा।