Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबादः साहिबाबाद में फ्लैट पर पड़ा छापा तो इस हाल में मिले युवक- युवतियां, पुलिस को देखते ही भागने लगे सभी

गाजियाबादः साहिबाबाद में फ्लैट पर पड़ा छापा तो इस हाल में मिले युवक- युवतियां, पुलिस को देखते ही भागने लगे सभी

By Rajni 

Updated Date

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। फ्लैट पर पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद युवतियां इधर-उधर भागने लगीं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मौके से संचालिका समेत नौ लोग पकड़े गए हैं। इस दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। छापा राजेंद्र नगर सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन के पास डाला गया। पुलिस की पूछताछ में संचालिका ने बताया कि उसने दिल्ली के युवक से एक सप्ताह पहले ही नौ हजार रुपये किराए पर यह फ्लैट लिया था।

पुलिस ने फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल व आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर शनिवार देर शाम छापा मारा गया। फ्लैट से सात युवक भी पकड़े गए हैं, जो साहिबाबाद, बिहार, विजयनगर, सरोजनी नगर दिल्ली, वसुंधरा, मोदीनगर और लिंकरोड के थे। इनमें एक युवक संचालिका का सहयोगी है जबकि छह युवक ग्राहक थे।

पुलिस पूछताछ में युवती ने आरोप लगाया कि वह कुछ दिन पहले संचालिका के पास झाड़ू-पोछा का काम मांगने आई थी लेकिन संचालिका ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना ली। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। पूछताछ में पता चला कि संचालिका पूर्व में भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुकी है।

रॉयल स्पा सेंटर का संचालक गिरफ्तार

उधर, साहिबाबाद के पेसेफिक मॉल में देह व्यापार का भंडाफोड़ होने के बाद से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी रॉयल स्पा सेंटर के संचालक गौरव वर्मा को स्वाट टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी स्पा सेंटर के छह अन्य संचालकों और मालिकों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement