रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन परिसर में बने एक मंदिर के पास दूसरे मंदिर के निर्माण पर रेलवे प्रशासन ने रोक लगा दी है। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने लोगों से आठ दिन का समय मांगा। इसके बाद लोगों ने निर्माण रोक दिया।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
बता दें कि स्टेशन परिसर में एक पुराना मंदिर मौजूद है। यहीं पर दूसरे मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों ने करना चाहा। लेकिन सोमवार को स्टेशन प्रशासन इस निर्माण को रोकवाने के लिए मौके पर पहुंचा तो उसे स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इसके बाद स्टेशन अधिकारियों ने लोगों को आठ दिन का समय देते हुए निर्माण रोकने की बात कही।