मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की यूपी यात्रा के बाद से ही रजनीकांत चर्चा का विषय बने हुए है।पहली तो उनकी फिल्म जेलर जो कि लगातार देश के साथ ही विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
फिल्म ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए पहले ही 400 करोड़ रुपए कमा चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ की टॉरगेट रेस में भी शामिल हो जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत का एक वीडियो है जो कि सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा हैं। दरअसल इस वीडियों में रजनीकांत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे और मुलाकात के दौरान उन्होने योगी आदित्यनाथ के पैर छूएं।जिसके लिए उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।
ट्रोलिंग के बाद अब रजनीकांत ने एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी के पैर छूने की वजह बताई हैं उनका कहना हैं कि ‘भले ही वो उम्र में मुझसे छोटे हैं पर यह मेरी आदत है। मेरे सामने जब भी कोई संन्यासी या फिर योगी आते हैं तो मैं उनके पैर छूता हूं।’
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत फिल्म जेलर की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन भी किए।इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छुएं थे,जिसके बाद उन्हे फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था जिस पर अब सुपरस्टार ने वजह सामने रखी हैं।