Rakhi Sawant Mother Death: एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया भेड़ा का शनिवार की शाम निधन हो गया. ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से वे लंबे समय से पीड़ित थीं. जया भेड़ा का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
शनिवार को जया भेड़ा के निधन के बाद राखी सावंत को अपनी मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई ले जाते हुए देखा गया. अपनी मां को खोने (Rakhi Sawant Mother Death) के बाद राखी सावंत को बुरी तरह रोते देखा गया.
ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं राखी सावंत की मां
पिछले कई दिनों से राखी सावंत की मां टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं.उन्हें ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की शिकायत थी.राखी की मां का इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था. राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अभिनेत्री की मां की निधन की पुष्टि की थी. मां के आखिरी पल में राखी सावंत उनके साथ ही मौजूद थीं. राखी सावंत अब मां के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी हैं. राखी मां के पार्थिव शरीर को देख बार बार फूट फूट कर रो रही हैं.