गौतमबुद्ध नगर,नोएडा पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो की चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। दरअसल रामपुर के रहने वाले एक कार मलिक जिनका दावा है कि वह कभी-भी अपनी कार लेकर नोएडा या गौतमबुध नगर जिले में नही गए हैं लेकिन उनकी कार का चालान किए जाने का मैसेज उनके फोन पर आ गया। शुरू में तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन ई-मेल और फिर पुन: मैसेज आने पर जब जानकारी की तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि यदि उन्होंने इस चालान को नहीं भरा तो उनको अदालत के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं,
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
कार मलिक के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने चालान का विवरण पढा जिसमें कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने का अपराध अंकित करते हुए ₹1000 का चालान काटा गया था।
गौतम बुध नगर नोएडा से 200 किलोमीटर दूर रामपुर जिले में रहने वाले कार मलिक की समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वह कैसे इस मुश्किल से छुटकारा पाएं। वह नोएडा की ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले की जांच करें और उन्हें इस दुविधा से मुक्ति दिलाए।
इस विषय पर रामपुर निवासी एवं कर मलिक तुषार सक्सेना ने बताया,, मेरे पास 9 नवंबर 2023 को सुबह 8:47 पर मेरा चालान कटा है देखिए चालान तो कटते रहते हैं जब गाड़ी रोड पर चलती है अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उस पर चालान कटना तो आम है लेकिन गलती भी तो गलती हो यहां जो मेरे साथ वाक्य हुआ है जो सुनेगा वह हंसेगा और यह पुलिस के लिए बहुत बड़ा सवाल भी है एक बंदा जो रामपुर में रहता है और मैं आपको बता दूं कि मैं कभी नोएडा और गौतम बुद्ध नगर गया ही नहीं, मेरी गाड़ी एनसीआर की तरफ कभी गई ही नहीं और अचानक मेरे पास 9 नवंबर 2023 से पहले मेरे पास एक मैसेज आता है की योर चालान इस रेडी और ₹1000 का चलन था उस टाइम मैंने गौर नहीं किया क्योंकि मैसेज दिनभर बहुत सारे आते रहते हैं और अब 9 तारीख को मेरे पास एक मेल आता है उसमें था कि मेरा चालान कट चुका है “विदाउट हेलमेट” तो आप मुझे यह बताइए कि मैं कार के अंदर हेलमेट लगाकर घूमो और अगर ऐसा कोई नियम है तो कृपया मुझे लिखित में प्रोवाइड कराया जाए की कार के अंदर आप हेलमेट लगाकर फिर कार चलाएंगे।
मैंने यह कर पिछले साल मार्च 2023 में ली थी और अब 2024 चल रही है फिर मैंने इसको रामपुर ट्रांसफर कराया और यह मेरे नाम पर तुषार सक्सेना के नाम पर है और यह जो मेरा चालान कटा है जो मुझे लग रहा है कि गलत कटा है और गलत है। यह चालान गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने काटा है जो की ₹1000 का कटा है और इसका मेरे पास प्रूफ है मेरे पास चालान नंबर है रामपुर की गाड़ी है वैसे यह यूपी 14 है लेकिन यह रामपुर ट्रांसफर है और तुषार सक्सेना के नाम पर रजिस्टर्ड है और इसका जो मेरा चालान कटा है वह हेलमेट का कटा है तो यह कहीं ना कहीं जांच का विषय है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
यह पूछे जाने पर की यह चालान नवंबर में कटा है लेकिन यह अब कैसे सामने आया इस पर तुषार सक्सेना ने बताया,, मेरे एक परिचित ट्रैफिक पुलिस में है उनके साथ जब मेरा मिलना हुआ तो उन्होंने मुझे पूरा बताया कि अगर चालान का बहुत लंबा प्रोसेस हो जाता है तो यह मामला कोर्ट में चला जाता है तो फिर कोर्ट के मामले पर संज्ञान देना चाहिए तो इसलिए मैंने अब इस पर संज्ञान लेना उचित समझा की ज्यादा देर ना हो जो भी इस मामले की पूरी जांच है वह पूरी होनी चाहिए और जो गौतम बुध नगर के पुलिसकर्मी हैं और जो वहां के आला अधिकारी हैं उन लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कृपया एक बार इस मामले की सही तरीके से जांच करें जिसे यह गलती हुई है उनसे एक बार मिलकर समझाया जाए। किसी आम आदमी को इससे कितनी ज्यादा तकलीफ होगी और यह बहुत अजीब सी बात है मेरे साथ ही जितनी भी हैं जैसी उन्हें इस बात का पता लगा की मेरा हेलमेट का चालान हुआ है तो यह मेरे लिए भी एक हंसी का पात्र था और जो जो लोग सुन रहे हैं उनके लिए भी एक हंसी का पात्र है।