Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर को मिल रहे लव लेटर

फिल्म ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर को मिल रहे लव लेटर

By Rakesh 

Updated Date

28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  का जादू लगातार दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है,फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।जिसके बाद फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर रणवीर सिंह ने अपने फैंस के लिए ‘आस्क मी सेशन’ रखा था।जिसके बाद फैंस के ढ़ेरो सवाल रणवीर के पास पहुंचे।रणवीर ने दर्शकों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फिल्म में रॉकी का किरदार देखने के बाद उन्हे फैंस के लम्बे-लम्बे लव लेटर आ रहे जिसमें फैंस उन्हे खूब सारा प्यार दे रहे है।इसके अलावा फैंस ने रणवीर के कथक को भी खूब एंजॉय किया और लोगों के लिए ये फिल्म का सरप्राइज पार्ट रहा जिसके बाद एक फैन का सवाल था कि इस कथक के लिए कितना समय लगा जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि मसल मॉस के साथ फिल्म में कथक परफार्म करना उनके लिए काफी चेलेंजिंग था।लेकिन उन्होने इस सीक्वेंस के लिए 1 महीने की कड़ी प्रेक्टिस की जिसके बाद उन्होने ये गाना शूट किया साथ ही रणवार ने कहा दर्शकों के प्यार और रिस्पांस से वो काफी खुश हैं। आपको बता दे फिल्म के एक सीन में रणवीर ‘देवदास’ के गाने डोला रे डोला पर भी कथक करते नजर आ रहे है जिसको लेकर दर्शक एक्साइटेड नज़र आए।इस सेशन में रणवीर ने कई और मजेदार सवालों के जवाब दिए।इसमें रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्‌ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन समेत कई कलाकार नजर आए। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement