RBI:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने नियमो मे कमी पाने की वजह से 8 सहकारी बैंको को दिया बढ़ा झटका,अलग अलग बैंको पे लगा अलग अलग जुर्माना जिसमे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स एम्पलाइज को-ऑपरेटिव बैंक कैलाशपुरम, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु पर 10 लाख रुपये, केरल के ओत्तापलम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये और हैदराबाद के दारुसलाम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक पर सबसे अधिक 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. केंद्रीय बैंक की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि उसने 8 बैंकों पर जुर्माना लगाया है.
पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे
आरबीआई द्वारा जुर्माना लगाने की वजह
कई बैंको मे KYC>(केवाईसी) मानदंडो मे उल्लघंन पाने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल पर अपने ग्राहक को जानिए मानदंडों में उल्लघंन को लेकर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कुछ केवाईसी प्रावधानों का पालन न करने पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
RBI द्वारा सबसे ज्यादा जुर्माना लगाया जाने वाला बैंक
RBI ने विशाखापत्तनम सहकारी बैंक, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश पर भी 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बैंक पर यह जुर्माना आवास योजनाओं के लिए आय निर्धारण, परिसंपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और वित्त से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है.