फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। 28 तारीख की रात को खैरागढ़ के ग्राम प्रतापपुर बंबा पुलिया के पास एक व्यक्ति को मार कर फेंक दिया गया था। जिसकी पहचान मृतक कालीचरन पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम नायकपुर थाना क्षेत्र उम्र 42 के रूप में हुई थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घटना का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया मृतक कालीचरण के नाम पर गांव नायकपुर में दो बीघा जमीन व शिकोहाबाद में एक दो मंजिला मकान था। जिसे वह अंजुल के नाम पर नहीं कर रहा था। अपने भाई के बच्चों के नाम पर करने को कहता था। इसी बात को लेकर साले और दामाद ने मिलकर उसकी गमछा से उसका गला काटकर हत्या कर दी।