बॉलीवुड फिल्म पठान की सक्सेस के बाद अब फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों की रिलीज की तैयारियों में जुट चुके हैं। जल्दी ही कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म शहजादा भी थियेटर पहुंचने वाली है। जिसे लेकर इन दिनों खासा बज है। इसके बाद अब अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज की तारीख फैंस को याद दिलाई है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
अदाकारा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट एनाउंस की है। इस फिल्म को खुद निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को लेकर निर्देशक करण जौहर इसी साल 28 जुलाई 2023 के दिन सिल्वर स्क्रीन पहुंचने वाले हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे हैं। जाहिर है ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज होगा। यहां देखें फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान।
यश चोपड़ा के बाद निर्माता-निर्देशक करण जौहर बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म निर्देशक ने कुछ-कुछ होता है से लेकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर तक कई रोमांटिक फिल्में फैंस को दी हैं। उनकी ये अगली फिल्म भी एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है।