Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Jio Validity Plan:56 दिनों की वैलिडिटी 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ, कीमत आपके बजट में

Jio Validity Plan:56 दिनों की वैलिडिटी 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ, कीमत आपके बजट में

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jio 56 Days Validity Plan: भारत (India) में सबसे पहले 4G की शुरुआत करने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ (Jio) मे अपने कस्टमर्स के लिए कई रिचार्ज प्लान है, जियो के पास अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान हैं , जियो के पास 3 ऐसे प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जिनकी वैलिडिटी 56 दिन है और इनमें अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है।

पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे

 
jio के 598 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 56 दिन है, इस प्लान में हर दिन 2 GB डेटा के हिसाब से कुल 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है ,हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 sms हर दिन मिलते हैं

Jio के अन्य प्लान,देखे यहा

Jio अपने यूजर्स के लिए बेहद कम कीमत में 84 दिनों का रिचार्ज उपलब्ध कराता है। उसमें हमें Unlmited Calling के साथ SMS की सुविधा मिलती है। और इस प्लान के तहत हम रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इंटरनेट डेटा आपको सिर्फ उसी दिन तक वैलिड मिलती है

Jio के 444 रुपये वाले पैक में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2 Gb डेटा मिलता है , यानी ग्राहक कुल 112 Gbडेटा का फायदा ले सकते हैं।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

Jio का एक और प्लान है जिसे लोग काफी पसंद करते है ,इसका नाम कंपनी ने Jio 666 Prepaid Plan दिया है। यह 84 दिनों के लिए है

Advertisement