Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। अचनाक हुई बारिश के कारण लोगों की गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही सात मई को बारिश की संभावना जता दी थी।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि जो मौसम सुहावना बना हुआ है, अब और आगे जारी नहीं रहेगा। अब लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। सूरज के तेवर कड़े होने वाले हैं। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। अगले सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है।

अगले सप्ताह से नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

अगले सप्ताह तक तापमान 39 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा। हालांकि यह मई के औसत तापमान से कम है, क्योंकि 6 से 10 मई के बीच औसतन तापमान 39.3 व न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहता है, जबकि 11 मई से 15 मई के बीच अमूमन तापमान 39.5 व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहता है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
Advertisement