Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहतः दिल्ली के इन सरकारी अस्पतालों में कियोस्क मशीन से बनेंगे OPD कार्ड

राहतः दिल्ली के इन सरकारी अस्पतालों में कियोस्क मशीन से बनेंगे OPD कार्ड

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना अब और आसान हो जाएगा। एम्स और सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों में मरीजों को अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।

पढ़ें :- पुत्री का आरोपः इलाज में लापरवाही से चली गई पिता की जान, रिटायर्ड IAS अधिकारी वीरेंद्र सिंह दिल के थे मरीज, आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

अब एम्स, सफदरजंग के अलावा आरएमएल, एलएनजेपी, जीटीबी, डीडीयू, दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल , जीबी पंत , आईएलबीएस हॉस्पिटल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चाचा नेहरू सहित 40 से ज्यादा अस्पतालों में कियोस्क मशीन लगाई जाएंगी।

इसके साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखते हुए कियोस्क मशीन लगाने का फैसला किया है। कियोस्क मशीनों की मदद से मरीज अब खुद अपनी जानकारी डालकर ओपीडी कार्ड का टोकन हासिल कर सकेंगे, जिससे मरीजों को अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisement