Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Republic Day 2022: प्रधानमंत्री ने 73वें गणतंत्र दिवस पर पहनी उत्तराखंड की शान ब्रम्हकमल टोपी, जानें क्यों है ये खास

Republic Day 2022: प्रधानमंत्री ने 73वें गणतंत्र दिवस पर पहनी उत्तराखंड की शान ब्रम्हकमल टोपी, जानें क्यों है ये खास

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Republic Day 2022: आज देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार अपने वेशभूषा को लेकर चर्चा में रहते हैं और अपने पहनावे से उन्होंने हमेशा संदेश देने की कोशिश की है। इस 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखंड की टोपी पहनी, वहीं मणिपुर का शॉल भी उनके अंगवस्त्र में शामिल था। बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने जामनगर रॉयल फैमिली द्वारा गिफ्ट में दी गई रंगीन ‘हलारी पग’ (शाही पगड़ी) पहनी थी।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

प्रधानमंत्री की टोपी (Brahma Kamal Cap) की खासियत यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और इस टोपी में उत्तराखंड राज्य का पुष्प ब्रह्मकमल अंकित है। पीएम मोदी हर बार उत्तराखंड में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पूजा करते समय इस ब्रम्हकमल फूल का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा ब्रह्मकमल टोपी को धारण करने के सियासी मायने भी है। उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में यह एक बड़ा संदेश देने की कोशिश भी हो सकती है। इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार प्रकट किया है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है (Brahma Kamal Cap)

धामी ने ट्वीट कर लिखा, ”आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति और परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.”

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement