Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ukraine War: यूक्रेन के निप्रो में रूसी मिसाइल हमले में 29 लोग मारे गए, मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी

Ukraine War: यूक्रेन के निप्रो में रूसी मिसाइल हमले में 29 लोग मारे गए, मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dnipro(निप्रो):रविवार को रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर निप्रो में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है,इस हमले में निप्रो की एक रिहायशी इमारत पर रूसी मिसाइल आकार गिरि थी,इस इमारत में तकरीबन 1700 लोग रहते थे,इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई और मलबे में लोगो के दबे होने की खबर है,यूक्रेन में बचाव कर्मी मलबे से जीवित लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे,नगर सरकार के मुताबिक, आपात सेवा के कर्मी सर्द रात में बहु मंजिला इमारत के मलबे को खंगालते रहे.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

‘एसोसिएटिड प्रेस-फ्रंटलाइन वॉर क्रमाइम्स वॉच परियोजना’ के मुताबिक, 30 सितंबर के बाद एक स्थान पर जान गंवाने वाले असैन्य लोगों की यह सबसे ज्यादा तादाद है.शनिवार को यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी हमले हुए थे। राजधानी कीव और पूर्वोत्तर शहर खारकीव को भी निशाना बनाया गया है, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना एवं शहरी केंद्रों पर दो हफ्तों से बरकरार शांति खत्म हो गई. रूस ने रविवार को मिसाइल दागने की बात तो मानी, लेकिन उसने निप्रो की रिहायशी इमारत का जिक्र नहीं किया.

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-एन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुझनी के मुताबिक, रूस ने शनिवार को 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से 21 को मार गिराया गया था. निप्रो शहर में रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. इस इमारत में तकरीबन 1,700 लोग रहते थे. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर मदद के लिए संकेत दिए.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि कम से कम 73 लोग जख्मी हुए हैं और रविवार दोपहर तक 39 लोगों को बचा लिया गया है. निप्रो सरकार ने रविवार दोपहर बताया कि 43 लोग लापता हैं. यूक्रेन में बचाव कर्मी दक्षिणपूर्वी शहर निप्रो की एक रिहायशी इमारत के मलबे से रविवार को जीवित लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे.

.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement