नई दिल्ली, 12 अगस्त 2022। सुप्रीम कोर्ट ने अवैध ठहराए जा चुके सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने के लिए 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोएडा ऑथोरिटी के अनुरोध पर 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
कोर्ट ने कहा कि टावर 28 अगस्त तक गिराए जाने हैं। लेकिन अपरिहार्य स्थिति में इसके लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का समय लिया जा सकता है। 31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अवैध टावरों को गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए ये आदेश दिया था।