आगरा। यूपी के आगरा जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश लोकेश पुलिस की गोली से घायल हो गया। बदमाश ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश लोकेश को गोली लग गई।
पढ़ें :- Bareilly : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट और चोरी के दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बदमाश डकैती और हत्या का मुख्य आरोपी था। बताया जाता है कि बदमाश ने केमिकल कारोबारी के यहां डकैती डालने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, खोखे और कई कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ हरीपर्वत थाना क्षेत्र के जेल रोड पर हुई।