Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफी- जानें क्या था पूरा मामला

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफी- जानें क्या था पूरा मामला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Richa Chadha tweet controversy: Bollywood की मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) के एक बयान पर ट्वीट कर कथित कर पर सेना का मजाक उड़ाया है. अभिनेत्री के ट्वीट पर उनकी आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने मुंबई पुलिस से ऋचा चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही उन्हें थर्ड ग्रेडेड कलाकार, कांग्रेस समर्थक और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपासक करार दिया है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

Richa Chadha का ट्वीट

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बाबा बनारस नाम के एक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “गलवान हाय कहता है.” जिस ट्वीट को उन्होंने शेयर किया, उसमें भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हवाले से लिखा गया, “हम पाकिस्तान से पीओके वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम सरकार से आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. हम ऑपरेशन जल्द पूरा कर लेंगे. उससे पहले अगर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो जवाब कुछ और होगा, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।”

मनजिंदर सिंह सिरसा का चड्ढा पर निशाना

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पहले चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “शर्मनाक ट्वीट. इसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है.” इसके बाद गुरुवार (24 नवंबर) को सिरसा ने एक वीडियो संदेश ट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा पर जनकर निशाना साधा. बीजेपी नेता सिरसा ने वीडियो संदेश में कहा, “ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की थर्ड ग्रेडेड कलाकार हैं और हमेशा ही भारत के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने में वो सबसे आगे रहती हैं और कांग्रेस समर्थक हैं, राहुल गांधी की उपासक हैं, ऐसी ऋचा चड्ढा ने फिर से एक बार भारत की सेना का अपमानित करने का काम किया है.”

क्या कहा था लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने?

पढ़ें :- राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% पड़े मत , सबसे कम करौली में

बता दें कि सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मंगलवार (22 नवंबर) को जब पीओके के संबंध में सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था, ”इस विषय पर संसदीय संकल्प पहले से मौजूद है, इसलिए कुछ भी नया नहीं है, यह संसदीय संकल्प का हिस्सा है. जहां तक भारतीय सेना की बात है, भारतीय सेना सरकार की ओर से दिए जाने वाले किसी भी आदेश का पालन करेगी और जब भी ऐसे आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.”

Advertisement