Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Uttar Pradesh accident news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई।

पढ़ें :- महाकुंभ में भगदड़: प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले में छापर थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के समय बस की स्पीड काफी तेज थी जिसे चालक कंट्रोल नहीं कर पाया। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन, वह भाग गया।

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बस सहारनपुर से मुजफ्फरनगर आ रही थी।

Advertisement