नई दिल्ली, 14 मार्च। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कनाडा में 5 भारतीय छात्रों की मौत पर गहरा शोक जाहीर किया है। साथ ही घायल छात्रों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। विदेश मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास सभी प्रकार की जरूरी मदद और सहयोग प्रदान कर रहा है।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
Deeply mourn the passing away of 5 Indian students in Canada. Condolences to their families. Pray for the recovery of those injured. @IndiainToronto will provide all necessary support and assistance. https://t.co/MAkMz0uwJ7
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 14, 2022
कनाडा में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया के मुताबिक टोरंटो में शनिवार को हुए एक हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 भारतीय छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। वो मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही आश्वासन देते हैं कि भारतीय टीम उनके मित्रों के साथ संपर्क में हैं और मदद प्रदान कर रही है।
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
गौरतलब है कि एक वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 5 भारतीयों की मौत हो गई थी। सभी छात्र 21 से 24 वर्ष की आयु के थे। पुलिस के मुताबिक वो सभी छात्र ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल क्षेत्र के थे।