Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: मानसून में खुली विकास की पोल, लखनऊ के विकास नगर में अचानक धंसी सड़क, बाल- बाल बचे लोग…

Viral Video: मानसून में खुली विकास की पोल, लखनऊ के विकास नगर में अचानक धंसी सड़क, बाल- बाल बचे लोग…

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। यूपी में मानसून के दस्तक देते ही विकास के किये गए दावों की पोल खुलने लगी है। एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो यहां हो रहे विकास में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला रविवार यानी 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला है। जहां विकास नगर में एक बार फिर सड़क धंसने की खबर सामने आई है। हालांकि, इस दौरान किसी के जानमाल को हानि नहीं पहुंचा।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

मामला लखनऊ में विकास नगर के पावर हाउस रोड की है। जहां पर सड़क धंसने के चलते 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। हैरानी की बात यह है कि ये पूरी घटना जिस जगह घटित हुई है वो एक चालू रोड है। ऐसे में इस दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस पूरी घटना की वीडियो बना कर इसको सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जो इस समय चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने उस पर आवाजाही पर पाबंदी लगाते हुए उसे ठीक करने में जुट गई है। मगर ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसी कोई घटना राजधानी लखनऊ में घटित हुई हो। इससे पहले भी ठीक इसी रोड पर तीन जगह बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं। ऐसे में सड़क पर इस तरह से गड्ढा बनने से पीडब्लूडी और नगर निगम की लापरवाही साफ़ नजर आ रही है।

Advertisement