Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः गैस कटर से SBI BANK का ATM उखाड़ ले गए लुटेरे

उत्तराखंडः गैस कटर से SBI BANK का ATM उखाड़ ले गए लुटेरे

By Rakesh 

Updated Date

रूड़की। रूड़की में कार सवार लुटेरे SBI का ATM उखाड़ ले गए। जिसमें लाखों रुपये की नकदी बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला। वहीं आलाधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

बता दें कि रुड़की-लक्सर मार्ग स्थित ढंढेरा नगर पंचायत शिव मंदिर के सामने लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए। घटना का पता उस समय लगा जब सुबह लोग घूमने निकले। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और सीसीटीवी खंगाला तो पता चला लुटेरे स्कॉर्पियो कार से आए थे और बेखौफ होकर एटीएम को उखाड़ ले गए।

बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपये की नकदी मौजूद थी। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जांच कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisement