Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कारोबारी के घर लाखों की डकैती, स्कूल बैग में भरकर ले गए नकदी-जेवर,पढ़ें

कारोबारी के घर लाखों की डकैती, स्कूल बैग में भरकर ले गए नकदी-जेवर,पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

यूपी के कानपुर में कमिश्नरेट लगने के बाद भी अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है। शनिवार देर शाम मोबाइल कारोबारी के घर पर 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। चापड़ लेकर घुसे बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी की पत्नी पर चापड़ से हमला कर दिया। यह देखकर दोनों बच्चे दहशत में आ गए।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

बदमाशों ने पत्नी और दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांधकर मुंह में टेप लगा दिया। इसके बाद अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। बदमाश अलमारियों के लॉकर तोड़कर लगभग 12 लाख के जेवर और 02 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान बदमाश एक दूसरे को नाम से नहीं, बल्कि नंबर से पुकार रहे थे।

रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम सेक्टर-एल निवासी कमलेश शर्मा की बाबा कम्युनिकेशन के नाम से काकादेव में दुकान है। शनिवार शाम करीब आठ बजे उनकी पत्नी पुष्पा ने बाहर बैडमिंटन खेल रहे दोनों बच्चों आस्था (6) और अविरल (3) को अंदर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहा और खुद बाहर के कमरे में टीवी देखने लगीं। आस्था के मुताबिक, वह पानी पीने कमरे से बाहर आई तो घर में मंदिर के पास पांच छह-लोग मुंह पर मास्क लगाए टहल रहे थे।

आस्था ने उन्हें टोका तो उसे पकड़ लिया। चिल्लाने पर अविरल निकला तो उसे भी पकड़ लिया। तब तक पुष्पा भी आ गईं। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने चापड़ मार दिया, जिससे बायें हाथ की दो अंगुलियां घायल हो गईं। इसके बाद बच्चों के गले पर चापड़ रखकर मुंह पर टेप लगा हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और पुष्पा के हाथ-पैर दुपट्टे से बांधकर उन्हें घर के पिछले कमरे में फेंक दिया। दो अलमारियां तोड़ 12 लाख के जेवर और दो लाख रुपये ले गए।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement