Flight News:एक के बाद एक फ्लाइट्स से जुड़े बवाल के मामले सामने आ रहे है,अबू धाबी से मुंबई आ रही Vistara की फ्लाइट में इस बार एक इटली की महिला ने फ्लाइट में शर्मनाक हरकत किया है, महिला ने फ्लाइट में जमकर हंगामा किया और फिर केबिन क्रू पर थूककर अपने कपड़े उतारकर फ्लाइट में घूमती रही.
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
इटालियन महिला का नाम पाउला पेरुशियों बताया गया. पाउला का झगड़ा केबिन क्रू के साथ हो गया. बताया गया कि महिला के पास इकॉनमी क्लास की टिकट थी, बावजूद इसके वो बिज़नेस क्लास में बैठने की जिद पर इस कदर अड़ गई कि मना करने पर क्रू मेंबर के साथ हाथापाई पर उतर आई.
मामला मारपीट तक ही नहीं थमां, बल्कि महिला ने कई कदम आगे बढ़कर केबिन क्रू पर थूका और उसके बाद अपने कुछ कपड़े उतारकर फ्लाइट के अंदर घूमना शुरू कर दिया. जो कि फ्लाइट में मौजूद बाकी यात्रियों के लिए बेहद शर्मनाक था.घटना 30 जनवरी की है जो फ्लाइट संख्या UK 256 में घटित हुई थी. मामला जब ज्यादा बढ़ा और महिला की बदतमीजी बेकाबू होने लगी तो फिर फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को एक चेतावनी कार्ड भी जारी किया था.
फ्लाइट में ऐसी घटनाओं का लगातार होते रहना बेहद शर्मनाक है. बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं का अंबार लग गया है. कुछ समय पहले ही दिल्ली से हैदराबाद जा रही है स्पाइस जेट की फ्लाइट में भी केबिन क्रू के साथ बदसलूकी हुई थी. जिसके बाद आरोपी यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया था. तो वहीं 9 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट में भी शराब के नशे में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था. इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.