Russia shooting: रूस के स्कूल में हुई धुआंधार फायरिंग। मध्य रूस के इजेवस्क शहर के एक स्कूल में गोलीबारी में पांच बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए, जांचकर्ताओं ने सोमवार को कहा। रूस की जांच समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, “इस अपराध के कारण नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें शैक्षणिक संस्थान के दो सुरक्षा गार्ड और दो शिक्षकों के साथ-साथ पांच नाबालिग भी शामिल हैं।” हमलावर ने “आत्महत्या की”। रूस के गृह मंत्री ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि घटना इजेवस्क इलाके के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड की भी हत्या कर दी है। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। हमलावर की लाश को बरामद कर लिया गया है।
A shooting was reported in school No. 88 in #Izhevsk, #Russia. According to preliminary information, a security guard died and three children were injured. pic.twitter.com/LSXueGhxGg
— NEXTA (@nexta_tv) September 26, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
रूस की जांच समिति ने कहा कि इस घटक हमले में हमलावर ने आत्महत्या करने से पहले 13 लोगों की हत्या की। मृतकों में पांच 7, दो शिक्षक और दो सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। वारदात को अंजाम देने की वजह का पता नहीं चल सका है। साथ ही हमलावर की भी पहचान नहीं हो सकी है।