बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 1994 में आई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की चर्चा इन दिन जोरों पर हैं. दरअसल, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का गाना मैं खिलाड़ी पुरानी फिल्म का रीमेक है, जिसके सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गाने पर रील्स शेयर करते दिख रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ मैं खिलाड़ी गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
अक्षय कुमार के इस गाने पर डांस चैलेंज कई सेलेब्स ने लिया है, जिनमें टाइगर श्रॉफ के बाद अब सलमान खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कुछ घंटों पहले अक्षय कुमार ने अपना एक रील शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ सलमान खान मैं खिलाड़ी गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “और जब #MainKhiladi ने सलमान खान की कल्पना पर हक जमा लिया. उन्हें इस गाने की बीट सीखने में सिर्फ कुछ सेकंड लगे. फिर क्या भाई… बस धूम मचाई! सेल्फी!” एक्टर की इस वीडियो पर फैंस ने लिखा हम तैयार हैं तो दूसरे ने फायर और हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए अपना एक्साइटमेंट दिखाया है.
सलमान खान से पहले एक्टर टाइगर श्रॉफ भी मैं खिलाड़ी गाने पर अक्षय कुमार के साथ डांस कर चुके हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं एक्टर के इस गाने की म्यूजिक वीडियो को भी फैंस काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं.