सलमान खान और पूजा हेगड़े जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ नजर आएंगे. हाल ही में सलमान अपनी को-स्टार पूजा के भाई की शादी में पहुंचे.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
सुपरस्टार सलमान खान हाल में ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ के शादी में शामिल हुए, जहां उन्होंने पूजा के परिवार के संग खूबसूरत तस्वीर भी खिचवाएं. शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पूजा हेगड़े के भाई रिषभ हेगड़े ने शिवानी शेट्टी से शादी की. ये शादी 30 जनवरी को थी. एक्ट्रेस ने इस दौरान की फोटोज शेयर की हैं. इसके अलावा कुछ और फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें शादी में मौजूद खास मेहमान सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. वे सिंपल वेडिंग आउटफिट में हैं और फैमिली संग मुस्कुराते हुए फोटोज खिंचा रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान पूजा हेगड़े के भाई के संगीत सेरेमनी में भी शामिल हुए थे. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सलमान वेडिंग के स्पेशल गेस्ट थे. वहीं, पूजा को अपनी भाई की शादी के लिए शिमरी लहंगे में देखा गया. उन्होंने सलमान खान के फेमस गाने ‘छोटे छोटे भाईयों के बड़े भैया’ पर डांस भी किया. भाई की शादी के बाद पूजा ने कुछ तस्वीरों भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया.
Letest : Pooja Hegde With His Family Dancing MegaStar Salman Khan Song.
#SalmanKhan𓃵 #SalmanKhan #PoojaHegde #KisiKaBhaiKisiKiJaan #Bhaijaan #Pooja #Poojahegdehot @BeingSalmanKhan @hegdepooja pic.twitter.com/juvUxQkxOp पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
— SalmanKhanFC-Rajasthan (@SalmanKhanFCRaj) February 2, 2023
सोशल मीडिया पर अपने नव-विवाहित भाई को बधाई देते हुए, पूजा ने शादी से खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “मेरे भाई ने अपने जीवन के प्यार से शादी कर ली। यह एक सप्ताह का एक रोलरकोस्टर था। मैं ख़ुशी के आँसू रोई और एक बच्ची की तरह हँसी। शिवानी शेट्टी, खूबसूरत तेजस्वी दुल्हन, परिवार में आपका स्वागत है।”