Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का आज जन्मदिन है. 1965 में जन्मे सलमान खान आज 57 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपने परिवार और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों के लिए घर पर एक पार्टी रखी.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर खान परिवार ने अर्पिता खान शर्मा के आवास पर एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. बता दें कि सलमान खान ने इस दौरान मीडिया के साथ भी केक काटा. सलमान खान के बर्थडे बैश में उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए.
57 साल के हुए एक्टर सलमान खान
दरअसल, सलमान खान अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ केक काटा और उन्होंने जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. सलमान खान के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पार्टी में पहुंचे. इसके अलावा सलमान खान का परिवार भी इस पार्टी में नजर आया. सलमान की बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंची.
आयुष और अर्पिता की बेटी का भी मना जन्मदिन
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
बता दें कि अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा ने भी अपने मामा सलमान खान के साथ अपना जन्मदिन मनाया. सलमान खान और उनकी भांजी का जन्मदिन एक ही दिन होता है. आयुष और अर्पिता की बेटी तीन साल की हो गई है.
बीवी हो तो ऐसी’ से फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सलमान खान की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं. सलमान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है. वहीं कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ ‘टाइगर 3’ दीवाली 2023 में रिलीज होगी.
सलमान की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस तब्बू, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन के अलावा जेनेलिया पति रितेश देशमुख और एक्टर पुलकित सम्राट गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ भाईजान कुकी पार्टी में पहुंचे.