Baba Ramdev Accuses Bollywood: योग गुरु ने बालीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर दिया विवादित बयान,शनिवार को मुरादाबाद में हुए आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन मे योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे,वहा बाबा रामदेव ने कहा कि सलमान खान ड्रग्स लेता है,आमिर का पता नहीं,इस दौरान बाबा रामदेव ने तीनों खान ( सलमान, शाहरुख और आमिर खान)का कनेक्शन ड्रग्स से साथ बताया,साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भी खूब जमकर बरसे,सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
बाबा रामदेव ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि उसका बेटा (आर्यन खान) ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया और जेल में रहा है. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो उनके बारे में तो भगवान ही जानते हैं. बाबा ने आगे कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में चारों तरफ ड्रग्स है. फिल्म जगत के बाद उन्होंने राजनीतिक जगत को भी ड्रग्स से घिरा पाया.
बाबा रामदेव ने सभी से मंच के जरिए अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हम सबका ये कर्तव्य हैं कि हममें से कोई भी बीड़ी, सिगरेट या शराब न पिए. उन्होंने कहा कि इसमें आर्यसमाज ने जो काम किया उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. पूरा राष्ट्र यदि नशा मुक्त हो जाए तो समझो महर्षि दयानंद जी का सपना पूरा हो गया, ये कानून से नहीं होगा इसके लिए खुद से करना होगा.