जिसका आपको था इंतजार वो समय आ गया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सोचा. आपके फेवरेट एक्टर सलमान खान की फिल्म इस शुक्रवार रीलीज़ हो रही है. ईद के मौके पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म रलीज़ हो रही है.
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
ये फिल्म अभी तक की फिल्मों में से एक है. जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. सलमान खान की फिल्म हमेशा की तरह इस बार भी ईद के मौके पर ही रीलीज हो रही है. सलमान खान अपनी ज्यादातर फिल्म ईद के ही मौके पर रीलीज़ करते हैं. फिर चाहे वो ‘टाइगर जिन्दा है’ या फिर ‘बंजरगी भाईजान’. ईद पर उनकी फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है.
बात करते हैं मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो, सलमान ने इस फिल्म को लेकर काफी प्रमोश न किया है. उम्मीद जताई जा रही है की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अचछी ओपनिंग हो सकती है.
इस फिल्म के ट्रेलरकी बात करें तो दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आया. और सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला. इस फिल्म का गाना ‘बिल्ली बिल्ली अंख गोरीये’ काफी पापुलर हुआ. इस कई इंफ्लुअंसर ने रील भी बनाये.
पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
इस फिल्म के लीड रोल में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आयेंगे. इस फिल्म आपको सलमान खान की 2003 में आयी ‘तेरे नाम’ फिल्म की अभिनेत्री भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं. शहनाज़ गिल और पलक तिवारी की ये बालीवुड में पहली फिल्म है. सलमान खान ने दोनो को ही बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है
इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. और इसके प्रोडयूसर सलमान खान खुद हैं. ये फिल्म रोमांस, एकशन और ड्रामा से भरपूर है.
अब देखना ये होगा की ईद के मौके पर कितना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है..