Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः आरक्षकों को सलाम… ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ऐसा क्या किया कि बच गई डेढ़ साल की बच्ची की जान

छत्तीसगढ़ः आरक्षकों को सलाम… ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ऐसा क्या किया कि बच गई डेढ़ साल की बच्ची की जान

By Rakesh 

Updated Date

दुर्ग। मोहन नगर थाना के दो आरक्षकों ने दया और कर्तव्य परायणता की बड़ी मिसाल पेश की। 24 घंटे जान-माल की सुरक्षा करने वाले पुलिस को आज लोग सलाम कर रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों आरक्षकों का नाम चर्चा में आया।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

बता दें कि दुर्ग के स्टेशन रोड गुरुद्वारा में आरक्षक तारकेश्वर और शकील अपनी ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक महिला अपने डेड़ वर्ष की पुत्री को लेकर दौड़ते हुए चिल्ला रही थी। जब आरक्षक ने महिला के पास जाकर पूछा तो पता चला कि उस महिला की डेड़ वर्ष की पुत्री ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी क्योंकि उसके गले में दवाई अटक गई थी।

यह सुनते ही दोनों आरक्षक तुरंत उसे अपनी गाडी पर बैठाकर पास के ही चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उस बच्ची के गले से दवाई को निकाला। ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान उनके इस कार्य को देखते हुए दुर्ग एसपी ने इन दोनों आरक्षकों को सम्मानित किया।

Advertisement