लखनऊ : उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों शुरू हो गयी है इसी बीच सीएम योगी बीते दिनों अयोध्या दो दिवसीय दौरे पर थे समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की और उपचुनाव को लेकर होने वाली बैठक में भी हिस्सा लिया जिस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद भड़क गए उन्होंने कहा कि जनता ऐसे गद्दारों को सबक सिखाएगी
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
ऐसे मे सभी विधायक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर विधायक बने हैं और अगर वो बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं लेकिन अपनी विधायकी छोड़ने को तैयार नहीं है पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं देना चाहते हैं. ऐसे सभी विधायकों के खिलाफ सपा आने वाले समय में कानूनी लड़ाई लड़ेगी और जनता ऐसे बागी और गद्दार विधायकों को सबक सिखाने का काम जरूर करेगी
सीएम योगी के अयोध्या दौरे के दौरान सपा विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की थी मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है पिछले कुछ समय से उनकी बीजेपी के साथ नजदीकियां बढ़ती भी देखी जा रही हैं ऐसे में माना जा रहा है कि वो कभी भी सपा का गच्चा दे सकते हैं लेकिन अभय सिंह ने इस मुलाकात को अपने क्षेत्र का कामों से जुड़ा बताया लेकिन इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी ऐसा बयान दिया जिसके बाद कई तरह के सवाल उठना शुरू हो चूका है
अभय सिंह ने अयोध्या रेप मामले पर सपा अध्यक्ष के डीएनए टेस्ट की मांग पर आपत्ति जताई और कहा कि क्या इससे पहले भी इस तरह की मांग की गई है उन्होंने इसे महिला अपमान बताया और कहा कि इससे साबित होते हैं कि सपा का पीडीए का नारा सिर्फ धोखा है सपा सिर्फ एक जाति और एक धर्म के लोगों की ही चिंता करती है
तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जो 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं उसमें से अयोध्या की जो मिल्कीपुर सीट है उसको लेकर भी सपा के भाग्य विधायक अभय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की है जिस तरीके से उन्होंने सपा के PDA को धोखा बताया है उसके बाद से ही ऐसा लग रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में अभय सिंह का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को रहेगा अब देखने वाली बात क्या होगी कि समाजवादी पार्टी अपने भाग्य विधायकों पर किस तरीके से कार्यवाही करती है
पढ़ें :- अखिलेश यादव को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, सियासी हलकों में हलचल तेज
रिपोर्ट कृष्णा मिश्रा