Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल

संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल

By up bureau 

Updated Date

संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के सात अन्य सदस्य घायल हो गए। यह हादसा बनियाठेर थाना क्षेत्र के चंदौसी-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक ओमनी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बजरी से भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी।​

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

कार में सवार सभी लोग रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के ताहरपुर बेहटा गांव के निवासी थे, जो चंदौसी के पतरूआ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे हुए इस हादसे में कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी में भर्ती कराया।​

चिकित्सकों ने तीन वर्षीय अर्चित और साढ़े चार वर्षीय आर्यन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सात घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
Advertisement