हरिद्वार। तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान से संतों में खासा रोष देखा जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने उदयनिधि स्टालिन को आड़े हाथों लेते हुए गृहमंत्री से मांग की है कि वे उदयनिधि पर कड़ी कार्रवाई करें।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि सभी संत व अखाड़े सनातन के सैनिक हैं। जिनमें उदयनिधि के बयान से खासा रोष है। उन्होंने कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है, उसका नाश निश्चित है। उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया ओर कोरोना की तरह बताते हुए इसे समाप्त करने की बात कही गई थी। जिससे धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में खासा रोष है।
संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है गद्दार है और गद्दारी करने वाला मिट जाता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो भी धर्म या सनातन का विरोध करता है वो नष्ट हो गया।
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि केंद्र सरकार ऐसे गलत बयानबाजी करने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसके पद से हटाने का काम करें।