दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर झूठ फैला रही भाजपा, केंद्र सरकार और एलजी पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को सबूतों के साथ पलटवार किया।
Updated Date
दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर झूठ फैला रही भाजपा, केंद्र सरकार और एलजी पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को सबूतों के साथ पलटवार किया। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है। क्योंकि पहले भाजपा, एलजी और जेल प्रशासन ने कहा कि केजरीवाल पूड़ी-मिठाई खाकर अपनी शुगर बढ़ा रहे हैं। इन्होंने उन्हें इंसुलिन तक नहीं दी। वहीं, अब कह रहे हैं कि वो भूखे रहकर अपनी शुगर घटा रहे हैं। क्या कोई व्यक्ति अपनी शुगर कम करके खुद को मारने का प्रयास करेगा? उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से साफ है कि केजरीवाल को वेट लॉस, कमजोरी, हाइपोग्लाइसिमिया की शिकायत है। 3 जून से अब तक 26 बार से ज्यादा उनका शुगर लेवल 50 के आसपास पहुंचा है। यह जानकर भी एलजी और जेल प्रशासन बार-बार उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहे हैं। यह हत्या के प्रयास का मामला हो सकता है और ‘आप’ इस साज़िश में शामिल लोगों के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज करा सकती है।
सीएम केजरीवाल के हेल्थ पर बयानबाजी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा, केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी मिलकर अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जेल में उनको मारने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने जो कागजात कानूनी रूप से अरविंद केजरीवाल के वकील को उपलब्ध कराए हैं, उससे इस साजिश का पता चलता है। एम्स के डॉक्टर्स की मेडिकल रिपोर्ट ये बताने के लिए काफी है कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना हो सकती है। एलजी और पूरी भाजपा जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर गलत बयानबाजी कर रही है, गलत रिपोर्ट जारी कर रही है और केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत करके केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उससे ये शक और पुख्ता होता है।