Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सांझा बाजार सजकर तैयार, सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन, महिलाएं बेच सकेंगी अपना प्रोडक्ट

हरियाणाः सांझा बाजार सजकर तैयार, सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन, महिलाएं बेच सकेंगी अपना प्रोडक्ट

By Rakesh 

Updated Date

करनाल। सीएम मनोहर लाल ने सांझा बाजार का उद्घाटन किया। करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनकर सांझा बाजार तैयार हुआ है। सांझा बाजार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रोडक्ट की बिक्री के लिए बनाया गया है । सरकार की योजना है कि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, जिसके लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की शुरुआत हुई थी,  उसके जरिए महिलाएं अलग अलग प्रोडक्ट बना रही हैं। लक्ष्य है कि महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए। पहले महिलाओं को वही प्रोडक्ट बेचने में काफी दिक्कतें आती थीं, जो महिलाओं की तरफ से बनाए जाते थे पर अब करीब 30 लाख रुपए की लागत से सांझा बाजार की शुरुआत हुई है। जिसकी शुरुआत सीएम मनोहर लाल ने की।

यहां पर महिलाओं की तरफ से बनाई गई आइटम के अलग अलग स्टॉल होंगे, जहां पर महिलाएं अपने प्रोडक्ट बेचकर लाभ कमा सकेंगी और आत्म निर्भर बन सकेंगी। सीएम मनोहर लाल ने महिलाओं की तरफ से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद भी चखा। पहले अलग-अलग मेलों या फिर किसी सरकारी कार्यक्रम में वह अपने प्रोडक्ट की स्टॉल लगाती थी, जिससे प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं हो पाती थी, पर अब हर प्रोडक्ट की मार्केटिंग अच्छे तरीके से होगी और यहां परमानेंट स्टाल मिल गया है, जो सांझा बाजार में रहेगा।  यहां पर अलग अलग स्वयंसहायता समूह आएंगे और अपने प्रोडक्ट बेचेंगी ।

Advertisement